बदहाल मोटर मार्ग से परेशान ग्रामीणों ने आंदोलन को चेताया
 


टिहरी। कंडियालगांव-रैका मोटर मार्ग की दयनीय स्थिति बनी होने से क्षेत्र के लोगों को जान जोखिम में डालकर सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार पीएमजीएसवाई और शासन-प्रशासन से लिखित शिकायत करने के बाद भी मोटर मार्ग को ठीक नहीं किया जा रहा है। जिससे रोषित ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

 रैका मोटर मार्ग लंबे समय से इस कदर बदहाल बना हुआ है, कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढों से पटा है। मोटर मार्ग को डामरीकरण नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते लोगों बदहाल मोटर मार्ग पर जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान नर्मदा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य हेमलता देवी, फगणी देवी, युद्धवीर सिंह बिष्ट, हुकम सिंह बिष्ट,अवतार सिंह बिष्ट, जसवीर कंडियाल, सुनील चैहान, विजय कंडियाल आदि जनप्रतिनिधियों ने शीघ्र मोटर मार्ग को दुरुस्त न किये जाने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी देते हुये कहा कि ग्रामीण सड़क को दुरूस्त करने की मांग करते थक गये हैं। अब आंदोलन ही आखिरी हथियार बचा है। शीघ्र ही यदि सड़क के हालात नहीं सुधारे गये तो पीएमजीएसवाई विभाग सहित स्थानीय प्रशासन का घेराव किया जायेगा। क्या कहते हैं अभियंता कंडियाल गांव-रेका मोटर मार्ग का काम देख रहे सहायक अभियंता रोहित श्रीवास्तव का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर इस मोटर मार्ग के दुरुस्तीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा।