दो पक्षों के बीच हुए जमीनी विवाद में किसान की हत्या, पांच घायल
 


भागलपुर
बिहार में भागलपुर जिले में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और पांच अन्य घायल हो गए। भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिमरिया गांव निवासी अवधेश मंडल (42) का गांव के ही सचितानंद मंडल के साथ भूमि के एक हिस्से को लेकर विवाद चल रहा था। अवधेश मंडल रविवार रात अपने परिवार के साथ जमीन की जुताई कर घर लौट रहा था तभी सचितानंद मंडल एवं उसके समर्थकों ने अवधेश मंडल और उसके परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस घटना में अवधेश और उसके परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इस सिलसिले में पुलिस ने सचिता और उसके सहयोगी पी.के मंडल को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



Popular posts